बस्तर में सीआरपीएफ जवानों ने सिविक एक्शन प्रोग्राम से ग्रामीणों की मदद की - सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम
सुकमा: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लगातार जिले के अंदरूनी इलाकों में सिविक एक्शन कार्यक्रम करके ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने में जुटा है. रविवार को सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ की 02 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें रामाराम गांव के साथ ही बरगुड़ा, पातासुकमा, गोलाकुबेर, गुडकेल से लगभग 480 बुजुर्ग महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए. इसके अलावा छात्रावास और स्कूल से लगभग 100 छात्र-छात्राएं पहुंचीं. सीआरपीएफ के सिविक एक्शन कार्यक्रम में मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को मलेरिया, सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी का इलाज किया गया. इन्हें निशुल्क दवा दी गई. इसके साथ ही ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री भी सीआरपीएफ ने बांटी. इसमें स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर फिल्टर, साड़ी, छाता, फसलों का बीज और खाद वितरण किया गया. साथ ही छात्रावास और अन्य स्कूलों से पहुंचे, छात्र-छात्राओं को पर्याप्त मात्रा में शिक्षा सामग्री बांटी गई.