Cow Roaming Among Patients: कोरिया हाॅस्पिटल का हाल बेहाल, वार्ड के अंदर मरीजों के बीच घूम रही गाय - अस्पताल के अंदर गाय
कोरिया:जिला अस्पताल के भीतर गाय घूमती रही. उसे भीतर जाने से रोकने के लिए गेट पर शायद कोई मौजूद न रहा हो, लेकिन वार्डों के भीतर से बाहर करने की भी किसी ने जहमत नहीं की. जिला अस्पताल बैकुंठपुर में मरीजों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. अस्पताल के अंदर गाय का इस तरह घूमना मरीजों में खौफ पैदा कर रहा है. अस्पताल में घुमंतू मवेशियों से बचाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं. जान बचाने की उम्मीद से अस्पताल गए मरीजों के लिए यह परेशान कर देने वाली घटना रही.
अक्सर देखने को मिलती रहती है चूक: इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बहुत से मामले सामने आते रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के बीच गाय घूमती नजर आ रही है. भारी भरकम स्टाफ से सुसज्जित अस्पताल के किसी कर्मचारी ने गाय को बाहर करना जरूरी नहीं समझा.