छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बजट पर बोले सीएम भूपेश बघेल

ETV Bharat / videos

CG budget 2023: भरोसे वाला होगा छत्तीसगढ़ का बजट: सीएम भूपेश बघेल - कर्मचारी संगठन नियमितीकरण की मांग

By

Published : Mar 5, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 7:14 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्तमंत्री सोमवार को बजट पेश करने की तैयारी कर ली है. इसके पहले उन्होंने रविवार को हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "अभी तक छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे में हम लोग खरे उतरे हैं. यह बजट भी भरोसे का ही बजट रहेगा.

सबको इस बजट से हैं उम्मीदें: छत्तीसगढ़ का बजट 6 मार्च यानी कि सोमवार को आने वाला है. इस बजट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे. इस बजट से प्रदेश की जनता को कई उम्मीदें हैं. हर वर्ग ने इस बजट से आस लगा रखी है. जहां एक ओर कर्मचारी संगठन नियमितीकरण की मांग को पूरा होने की उम्मीद लगाए हैं, तो वही किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आस लगाए हुए हैं. इसके अलावा महिला, पुरुष, युवा, छात्र छात्राएं सबको इस बजट से खासी उम्मीदें हैं. आदिवासी वर्ग ने भी इस बजट से कई उम्मीदें लगा रखी है. 
 

यह भी पढ़ें:  सीएम बघेल का बड़ा ऐलान, अगर केंद्र सरकार नहीं कराएगी जनगणना, तो राज्य कराएगी आवासहीन लोगों की जनगणना


बजट से तय होंगी आगामी विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा: सीएम भूपेश बघेल के द्वारा पेश किये जाने वाला यह बजट, उनके इस कार्यकाल का अंतिम बजट होगा. क्योंकि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव 2023 होने हैं. इसके पहले यह अंतिम बजट है. यही वजह है कि बजट में कई घोषणाओं की उम्मीद लोगों को है. वहीं सरकार की भी कोशिश होगी कि इस बजट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को संतुष्ट किया जा सके. इस बजट का चुनाव पर काफी प्रभाव होने वाला है. हो सकता है कि इस बजट से आगामी विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा भी तय हो. यही कारण है कि इस बजट में सरकार किसी भी वर्ग को निराश नहीं करना चाहेगी.

Last Updated : Mar 6, 2023, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details