एमसीबी के सरोवर धाम तलाब में सफाई अभियान - cleaning campaign in Sarovar Dham Talab of MCB
एमसीबी:एमसीबी जिले में सफाई व्यवस्था लचर है. इस व्यवस्था को सुधारने के लिए कई बार प्रशासन से मांग की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस बीच स्थानीय युवाओं ने मां गंगा सरोवर धाम में तालाब सफाई अभियान शुरू किया. मनेंद्रगढ़ के युवा लगातार तालाब की सफाई करते नजर आ रहे हैं. इस सफाई अभियान में नगर के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सफाई करने वाले नरेन्द्र सिंह रैना ने बताया कि इस सफाई का मुख्य उद्देश्य प्रशासन आंख में लगी पट्टी को खोलना है. शहर के बीच तालाब का इतना गंदा होना प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है. प्रशासन सफाई के नाम पर वाहवाही लूटती है. लेकिन प्रशासन का सफाई अभियान महज खानापूर्ति है. इसलिए हम सभी युवा गंदे हो रहे तालाबों की सफाई कर रहे हैं. हमने मीडिया के माध्यम से भी सरकार को स्थिति से अवगत कराने का प्रयास किया. इस सफाई अभियान में बच्चे भी शामिल होकर साफ सफाई कर रहे हैं.