छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अक्षय तृतीया का पर्व

ETV Bharat / videos

कांकेर में अक्षय तृतीया पर हुआ गुड्डे गुड़िया का विवाह - गुड्डे गुड़िया का विवाह

By

Published : Apr 22, 2023, 6:51 PM IST

कांकेर:कांकेर में अक्षय तृतीया का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. सुबह से बाजारों में भीड़ नजर आयी. जिले के विभिन्न जगहों पर गुड्डे गुड़ियों की शादी का भी आयोजन हुआ. विधिवत गुड्डे गुड़िया की शादी रचाई गई. बच्चे और बड़े गीत गाते और नाचते नजर आए. खासकर बच्चों में अक्षय तृतीया पर खास उत्साह देखा गया. आज के दिन किसानों ने अपने खेतों में पहुंच कर बुआई का काम किया. हर घरों में बच्चों की टोली ने बड़ों के साथ मिलकर मंडप सजाया. गली मोहल्लों में बच्चों ने मंडप सजाकर विधि-विधान के साथ गुड्डे गुड़िया की शादी रचाई. इस दौरान डीजे की धुन पर भी बच्चे थिरकते दिखे. बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह का निमंत्रण बड़ों को भी दिया. इस शादी में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. चूल माटी की रस्म निभाई गई. इस दिन लोग अक्ती का त्यौहार भी मनाते हैं. कुल मिलाकर हर्ष और उल्लास के साथ अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details