मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत - chhattisgarhia olympics 2022
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत (chhattisgarhia olympics 2022 ) नव गठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (manendragarh chirmiri bharatpur)के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में की गई. जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया जा रहा है.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय के आमखेरवा ग्राउंड में किया जा रहा है.जिसमें भरतपुर खड़गवां और मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया है. जिसमें बच्चों को फुगड़ी, गेड़ी दौड,भौरा, 100 मीटर रेस, लंगड़ी दौड़ , गिल्ली डंडा , पिट्टूल , कबड्डी, खो खो ,रस्साकशी जैसे पारम्परिक खेलों को खेलने का मौका मिल रहाहै. इन खेलों में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. इस खेल में 14 विधाएं हैं. तीन दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां से चयनित होने वाले छात्र राज्य स्तर पर जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST