Chhattisgarh monsoon: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, इस बार अच्छी बारिश की संभावना - monsoon enter in chhattisgarh
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है. अगले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही बारिश होती रहेगी. बीच में दो दिन हल्की और मध्यम बारिश होगी लेकिन उसके बाद फिर भारी बारिश शुरू होगी. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश होगी. किसान अपने खेतों में अब काम शुरू कर दें. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. सरगुजा संभाग में 72 घंटे का आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इस बार मौसम बैज्ञानिकों ने प्रदेश में औसत से अधिक बारिश की संभाीवना भी जताई है.