MCB : विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने केल्हारी में दी करोड़ों की सौगात - Dr Charandas Mahant
एमसीबी : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में करोड़ों की सौगात दी है.केल्हारी में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस भूमिपूजन में पिपरिया रोड से नागपुर रेलवे स्टेशन के बीच चिरईपानी में पुल का निर्माण होगा. इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि ''प्रदेश के गरीबों, किसानों के साथ ही गांवों का भी तेजी से विकास किया जा रहा है. प्रदेश में सभी सुखी रहे और उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है.'' इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि ''प्रदेश सरकार गांवों का भी विकास तेजी से कर रही है. प्रदेश सरकार आमजनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है.'' समारोह में एसडीएम अभिषेक कुमार, राजेश साहू, राम नरेश पटेल, मकसूद आलम समेत क्षेत्र के गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे.आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति की आधारभूत जरूरतों में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा होती है.जिसके लिए एमसीबी जिले में काम किया जा रहा है.