छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चालानी कार्रवाई

ETV Bharat / videos

एमसीबी में ब्लैक फिल्म और नशे में वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा

By

Published : May 22, 2023, 2:23 PM IST

एमसीबी:जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने व्हीकल एक्ट के तहत ब्लैक फिल्म और शराब के नशे में वाहन चला रहे लोगों पर कार्रवाई की है. जिले के पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देश‌ पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने व्हीकल एक्ट के तहत नियम कानून का उलंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. पुलिस की‌ अचानक कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वाहन‌ के शीशे पर काला‌ फिल्म नही‌ं लगाये जानें का आदेश है. इसका पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. ऐसे वाहनों के शीशे पर लगे ब्लैक फिल्म को हटाते हुए पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. पुलिस इंसपेक्टर सचिन सिंह ने बताया कि व्हीकल एक्ट के तहत मोडिफाइड सैलेन्सर, काले शीशे, न‌म्बर प्ले‍‌‍ट‌‌‌‌‌‌ के साथ ही व्हीकल एक्ट के तहत अन्य धाराओं का उलंघन होना पाये जाने पर मोटर मालिक और चालको के खिलाफ चालानी‌ कार्रवाई की गई है. अब तक कुल 26 वाहनों पर कार्रवाई हुई है.    

ABOUT THE AUTHOR

...view details