छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Jagdalpur crime news: बस्तर के कुमारपारा में मिली कारोबारी की लाश, हत्या की आशंका - डिमरापाल मेडिकल कॉलेज

By

Published : Dec 24, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

बस्तर के कुमारपारा में एक कारोबारी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. Businessman dead body found in Bastar Kumarpara 64 साल के बिजनेसमैन की लाश घर में बंद कमरे से मिली. bastar latest news पहली नजर में पुलिस को यह केस मर्डर का लग रहा है. Gever Chand Khanni Murder in Jagdalpur मंगलवार को मृतक के छोटे भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद से बस्तर पुलिस लगातार बिजनेसमैन गेवर चंद खन्नी की तलाश कर रही थी. पुलिस मृतक गेवर चंद खन्नी के घर पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर पुलिस ने घर की तलाशी ली इस दौरान उसकी लाश बेडरुम में मिली. यह लाश संदिग्ध हालत में थी और उसके पैर और हाथ बंधे हुए थे. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक गेवर चंद खन्नी ब्याज के रूप में दूसरे को पैसा दिया करता था. पुलिस ने गेवर चंद खन्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.Jagdalpur crime news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details