छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बोरे बासी तिहार

ETV Bharat / videos

Bore Basi Tihar: महासमुंद में मनाया गया बोरे बासी तिहार

By

Published : May 1, 2023, 6:17 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस के मौके पर आज प्रदेशवासियों से बोरे बासी खाने की अपील की थी. महासमुंद में आज कोडार वन चेतना केन्द्र में जिला प्रशासन ने मजदूरों के साथ बोरे बासी त्यौहार मनाया. बोरे बासी तिहार को लेकर महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा कि "बोरे बासी एक अच्छा भोजन है. जिसमें सभी पोषक तत्व होते हैं. गर्मी के मौसम के लिए बोरे बासी काफी फायदेमंद होता है. इसलिए सभी लोग गर्व से बोरे बासी खायें." इस मौके पर सीएम ने कहा कि "बोरे बासी छत्तीसगढ़ राज्य का पारंपरिक व्यंजन है. राज्य के विकास में श्रमिकों का योगदान बेहद ही महत्वपूर्ण है. बोरे बासी भी पौष्टिकता से भरपूर और स्वास्थ्य के लिए हित कारक है." इसलिए इसका उपयोग जरूर करें. ताकि लोगों की सेहत ठीक रहे. लोगों ने भी बोरे बासी खाकर इस दिन का लुत्फ उठाया. हर कोई बोरे बासी के आयोजन को लेकर काफी खुश था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details