बेरोजगारी पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं की रायपुर पुलिस से झड़प - बेरोजगारी भत्ता
रायपुर:सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हल्ला बोला. बीजेवाईएम कार्यकर्ताओं ने रायपुर में जंगी प्रदर्शन किया. भाजयुमो ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि "राज्य में 18 लाख से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं. लेकिन केवल 70 हजार लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार बेरोजगारी भत्ते के नाम पर राज्य के युवाओं से छलावा कर रही है." प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी और हाथापाई भी हुई. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे राज्य के राजनीतिक पारा चढ़ रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता को साधने में लगे हुए हैं. राज्य में बेरजगारी, धर्मांतरण और आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगातार अटैक कर रही है. इसी सिलसिले में यह विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान रायपुर में लोगों को काफी परेशानी भी हुई.