छत्तीसगढ़

chhattisgarh

तेजस्वी सूर्या गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Bjym Protest: रायपुर में CGPSC घोटाले पर बीजेवाईएम का जंगी प्रदर्शन, भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या गिरफ्तार - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

By

Published : Jun 19, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 10:52 PM IST

रायपुर: CGPSC घोटाले पर बीजेवाईएम ने रायपुर में जंगी प्रदर्शन किया. बीजेपी और भाजयुमो के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे थे. यहां पुलिसकर्मियों से उनकी झूमाझटकी हुई. इस बड़े विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी दिखे. पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बीजेपी सांसद संतोष पांडेय और बीजेपी नेता अभिषेक सिंह ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. सीएम हाउस के घेराव करने निकले बीजेपी नेताओं और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर जोर आजमाइश हुई. उसके बाद भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत बीजेपी नेताओं को गिरप्तार कर लिया गया. पुलिस ने सभी नेताओं को एक वैन में बिठाया फिर अपने साथ ले गई. इस बीच पत्थरबाजी भी हुई. गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि साल 2021 के CGPSC स्टेट सर्विस परिक्षा परिणाम में कांग्रेस नेताओं के कुछ बच्चे टॉप किए थे. इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर घोटाले का आरोप लगाया है. हालांकि इस पूरे विवाद में पीएससी ने कहा था कि ये भर्ती नियमों के आधार पर की गई है.

Last Updated : Jun 19, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details