छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजयुमो ने घेरा रोजगार कार्यालय

ETV Bharat / videos

Rajnandgaon : बेरोजगारी भत्ता की मांग पर घेराव, भाजयुमो ने सब के लिए मांगा भत्ता - भाजयुमो ने सब के लिए मांगा भत्ता

By

Published : Apr 28, 2023, 1:16 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के सभी युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भाजयुमो ने की है. सिर्फ चुने हुए लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने का विरोध भाजयुमो में किया. जिसके विरोध में रोजगार कार्यालय का घेराव करके तालाबंदी की गई.भाजयुमो के मुताबिक प्रदेश में कई सालों से हजारों युवा बेरोजगार है.लेकिन सरकार ने नियम और कायदे बनाकर सिर्फ कुछ लोगों को ही बेरोजगार माना है. अकेले राजनांदगांव में 87 हजार बेरोजगार हैं.जबकि 5 हजार लोगों का आवेदन भत्ते के लिए आया है. जिसमें से महज पंद्रह सौ बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.ऐसे में सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है.  

रोजगार कार्यालय में जड़ा ताला :  भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की व्यवस्था लचर दिखाई दी.हजारों की संख्या को रोकने के लिए सिर्फ एक बेरिकेड लगा हुआ था. बाउंड्रीवॉल लांघकर प्रदर्शनकारी जिला रोजगार कार्यालय पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया. वहीं राजनांदगांव के एसडीएम अरुण वर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा ने रोजगार कार्यालय का घेराव और तालाबंदी का आयोजन किया था.लेकिन तालाबंदी जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई. युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जो शासन को प्रेषित किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें-पेयजल की समस्या को लेकर सरपंच संघ ने पीएचई का किया घेराव


बीजेपी नेताओं ने भी की शिरकत : युवा मोर्चा के धरना प्रदर्शन और तालाबंदी कार्यक्रम को बीजेपी के नेताओं  ने संबोधित भी किया. राजनांदगांव जिले सहित नवीन जिले खैरागढ़ क्षेत्र से भी सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए .विशाल रैली निकालकर रोजगार कार्यालय का घेराव करते हुए वहां तालाबंदी करने में भाजयुमो कार्यकर्ता सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details