Cgpsc Scam: सीजीपीएससी रिजल्ट घोटाले को लेकर भाजपा का हल्लाबोल
एमसीबी: सीजीपीएससी रिजल्ट घोटाले को लेकर मनेंद्रगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती प्रक्रिया में हो रहे भ्रष्टाचार और 2 हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले को लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पीएससी घोटाले को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
भरतपुर की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले ने कहा कि "दो हजार करोड़ का घोटाला ईडी के द्वारा पकड़ा गया है. कहीं न कहीं इसमें भूपेश सरकार पूरी तरह संलग्न है. भूपेश बेघेल की गिरफ्तारी की मांग हमारी महिला मोर्चा की बहनें कर रही हैं. उन्होंने शराबबंदी का जो वादा किया था, उसे ना करके खुद ही वे शराब घोटाले में शामिल हो गए हैं."
मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि "हमारा छत्तीसगढ़ युवाओं का प्रदेश है. छत्तीसगढ़ में युवाओ को अच्छा मौका मिल सके, इसलिए राज्य प्रशासनिक सेवा का गठन किया गया था. अभी जो रिजेलट निकले उसमें दिखा की, जो कांग्रेस के नेता हैं, जो इसके चेयरमैन हैं, जो जिम्मेदार अधिकारी हैं, उनके रिस्तेदारों का और उनके परिवार वालों का अधिकांस नाम उस चयन सूची में है."
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कहा कि "प्रदेश संगठन के आह्वान पर एमसीबी जिला मुख्यालय में चक्का जाम और शराब दुकान का घेराव किया गया. जिसके बाद राज्यपाल के नाम अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया."