BJP Protest In Raipur: विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस और भाजपाईयों के बीच जमकर झूमाझटकी - raipur latest news
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना का मुद्दा थमना का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार को भाजपाईयों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया. बुधवार को प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचे. प्रदर्शन में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास भी विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान भाजपाईयों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे करने के लिए कई हथकंडे अपनाए. पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लगातार पानी की बौछार करती रही और एक दर्जन टियर गैस के गोले भी छोड़े. लेकिन इसके बावजूद भाजपाई बैरिकेडिंग पार करते हुए आगे बढ़ते गए. तब जाकर पुलिस ने 87 भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया.