छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय

ETV Bharat / videos

मोदी सरकार में ईडी और सीबीआई की विश्वसनीयता बढ़ी : संतोष पांडेय - धर्मनगरी डोंगरगढ़

By

Published : Mar 29, 2023, 6:40 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में ईडी रेड को लेकर भाजपा कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है. इस मुद्दे पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. संतोष पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल के ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल को लेकर पटवार किया है. संतोष पांडेय ने कहा है कि ''मुख्यमंत्री जी आरोप लगाते रहें. आरोप लगाना उनका काम है. जहां जहां छापे पड़े हैं, पूरे प्रदेश की जनता देख रही है. चाहे वह ईडी हो या सीबीआई हो इसकी विश्वसनीयता बढ़ी है." छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर सियासत तेज है. सीएम बघेल लगातार बीजेपी को इस कार्रवाई के लिए घेरने का काम कर रहे हैं. जिस पर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने हमला बोला है.

मां बम्लेश्वरी के किए दर्शन: धर्मनगरी डोंगरगढ़ पहुंचने पर सांसद संतोष पांडेय का भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. संतोष पांडेय ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन भी किए. माता की उन्होंने आरती उतारी और प्रदेश वासियों के सुख और समृद्धि के लिए कामना की. इस दौरान संतोष पांडेय के साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details