Bilaspur candle march: इंदौर बिलासपुर फ्लाइट बंद होने का विरोध - उड्डयन मंत्रालय
बिलासपुर: इंदौर बिलासपुर हवाई सुविधा बंद करने को लेकर बिलासपुर में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाली गई. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंडल मार्च निकालकर बिलासपुर इंदौर फ्लाइट दोबारा शुरू करने की मांग की है. जन संघर्ष समिति ने दिल्ली से बिलासपुर तक के किराए को बढ़ाने का भी विरोध जताया. राघवेंद्र राव सभा भवन के धरना स्थल से अरपा नदी के किनारे बने रिवर व्यू तक कैंडल मार्च किया गया. इसके साथ ही नागरिक जन संघर्ष समिति, हवाई जन संघर्ष समिति और शहरवासियों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया. केंद्र के उड्डयन मंत्रालय पर बिलासपुर के साथ लगातार हवाई सेवा के नाम पर छलावा किए जाने का आरोप भी लगाया गया. बिलासपुर के नागरिकों ने विमानन कंपनियां को अपनी मनमानी पर उतारू होना बताया है. पहले भोपाल बिलासपुर और अब इंदौर बिलासपुर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है. नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के किराए को भी बेतहाशा बढ़ा दिया गया है.