Bhilai Road Accident: तेज रफ्तार कार ने भाई बहन को रौंदा, बहन की मौत, भाई गंभीर, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम - भिलाई सड़क हादसा
दुर्ग: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने भाई बहन को कुचल दिया. इस हादसे में 18 साल की लड़की की मौत हो गई. 16 साल के लड़के को गंभीर हालत में सुपेला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया.
पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर कार की पहचान करने में जुट गई है. हादसे में मृतका की पहचान 18 वर्षीय साक्षी साव के रूप में हुई है. जबकि अन्य घायल बच्चे की पहचान 16 वर्षीय चंदन साव के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में भाई बहन हैं. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर सड़क को जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले सड़क डामरीकरण किया गया है, लेकिन सड़क में पहले से बने हुए ब्रेकर को हटा दिया गया है. जिसकी वजह से यहां पर हादसे हो रहे हैं.