Sawan Somwaar 2023 : सर्वेश्वरधाम मंदिर में धरमलाल कौशिक ने की सपरिवार पूजा, 101 किलो दूध से भोलेनाथ का हुआ अभिषेक - दया सिंह
भिलाई :सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा.इस दौरान भिलाई सेक्टर 4 के सर्वेश्वरधाम मंदिर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे.धरमलाल कौशिक ने सपरिवार शिव पूजा की.बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने धरमलाल कौशिक को रूद्राभिषेक का निमंत्रण भेजा था. निमंत्रण पर सपरिवार धरमलाल कौशिक ने सर्वेश्वरधाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना की. भिलाई के सेक्टर 4 सर्वेश्वर धाम मंदिर में बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने परिवार के साथ 101 किलो दूध और पंचामृत के साथ रुद्राभिषेक किया. इस दौरान धरमलाल कौशिक ने बोमबम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह की तारीफ की और उनकी टीम को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं दया सिंह ने जानकारी दी कि, भगवान भोलेनाथ का महामृत्युंजय पाठ, रुद्राभिषेक विधि विधान से किया गया. सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही उज्जैन से पूजा कर लाए रुद्राक्ष भक्तजनों को बांटे गए.