छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चेन स्नेचिंग करने वाले

ETV Bharat / videos

Bhilai Crime News: महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार - मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह

By

Published : Mar 19, 2023, 11:07 PM IST

भिलाई: दुर्ग पुलिस ने महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग करने वाले 5 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 सोने की चेन बरामद की है जिसे आरोपियों ने शहर के अलग अलग स्थानों से चुराया था. जब्त सोने के चेन की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एक्टिवा और एक बाइक भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल आरोपी चोरी की वारदात करने में करते थे. 

चेन स्नेचिंग के लिए लोगों को हायर करता था मास्टर माइंड:एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव ने बताया कि "मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए अलग अलग लोगों का इस्तेमाल करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी उनको 5 से 7 हजार रुपए देता था, जिसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले गाड़ियों का नंबर बदलकर चेन स्नेचिंग करते थे. पुलिस ने हरपाल सिंह के साथ मनमीत सिंह, लिगेश्वर देवांगन, कुशाल दास समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी छविकांत उर्फ बनिया फरार बताया जा रहा है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details