छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में महिलाओं पर भूत प्रेतबाधा का दावा, मची अफरा तफरी !

By

Published : Jan 21, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

रायपुर: रायपुर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा हुआ है. इस दरबार में दूर दूर से लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आ रहे हैं. लोगों ने अर्जी देकर बागेश्वर महाराज से समस्याओं के समाधान की मांग की थी. ईटीवी भारत पल पल की अपडेट रायपुर के बागेश्वर धाम महाराज से आप तक पहुंचा रहा है. यहां समस्याओं के समाधान के लिए आई महिलाओं में से कई महिलाएं अजीब अजीब हरकतें करने लगीं. बागेश्वर धाम महाराज से जुड़े लोगों के मुताबिक ये महिलाएं प्रेतबाधा की शिकार हैं.  

अचानक महिलाएं और पुरुष चिल्लाने लगे: ईटीवी भारत संवाददाता जब रिपोर्टिंग कर रहे थे तो अचानक 20 से अधिक महिला और पुरुष जोर जोर से चीखने और चिल्लाने लगे. जिसके बाद कथा स्थल पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. उसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सभी लोगों से अपने स्थान पर बैठने और हनुमान चालीसा का पाठ करने का अनुरोध किया. उसके बाद स्थिति धीरे धीरे ठीक होती गई.   

हनुमान चालीसा के पाठ से भूत और प्रेतबाधा के शांत होने का दावा: यहां मौजूद लोगों और बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि हनुमान चालीसा के पाठ से भूत प्रेत बाधा शांत होती है. उसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर महाराज के दरबार में फिर से अर्जियां लगाई गई. इस तरह दरबार का काम आगे शुरू हुआ. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा स्थल पर लोगों से अपील की कि हम किसी भूत प्रेत बाधा को ठीक नहीं करते हैं. यह बाधा केवल हनुमान चालीसा का पाठ करने से ही ठीक हो सकती है. इसलिए इस तरह की समस्याएं होने पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए. जिससे यह समस्याए ठीक हो.

ये भी पढ़ें: Challenge Case of Divya Darbar :  छत्तीसगढ़ की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का बागेश्वर सरकार के चमत्कार पर बड़ा बयान

रायपुर में चल रहा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार: बागेश्वर धाम सरकार का रायपुर में सात दिवसीस रामकथा का आयोजन चल रहा है. अभी यहां दिव्य दरबार का आयोजन है. शनिवार को दरबार का अंतिम दिन था. इस दिन काफी गहमागहमी देखी गई. इस दिव्य दरबार में दूर दूर से लोग पहुंचे थे. जिन्होंने बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के यहां दिव्य दरबार लगाया था. 

ईटीवी भारत भूत प्रेत की बाधा से जुड़ी बातों का समर्थन नहीं करता. ना ही इसकी पुष्टि करता है. ईटीवी भारत अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details