जगदलपुर: आयुर्वेद जन जागरूकता अभियान, आयुष विभाग ने स्कूली छात्रों के साथ निकाली रैली - आयुर्वेद के प्रति जागरूक
हर दिन, हर घर आयुर्वेद जन जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को आयुष विभाग व स्कूली छात्रों ने जगदलपुर शहर में रैली निकाली. यह रैली राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत शहरवासियों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक (Ayurveda public awareness campaign) करने के लिए निकाली गई. आयुर्वेद डॉक्टर अरुण सिंह ने बताया कि "आने वाले 23 अक्टूबर को धनवंतरी जयंती मनाया जाना है. जिसको लेकर आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद संस्थानों को आयुर्वेद का अलग अलग तरीके से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. जगदलपुर के स्कूली छात्रों की NSS टीम को आयुर्वेद के प्रति जानकारी उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली निकालकर शहरवासियों को आयुर्वेद इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया. हर घर मे प्रति दिन आयुर्वेद का इस्तेमाल होता है. चाहे वो काढा के रूप में करें या मसाले के रूप में. यदि प्रतिदिन आयुर्वेद का इस्तेमाल किया जाए, तो व्यक्ति स्वस्थ रहेंगे." AYUSH department took out rally in jagdalpur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST