Raipur: माता कौशल्या महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा, सोमवार को कैलाश खेर जमाएंगे रंग
रायपुर:चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का आयोजन किया गया है. माता कौशल्या महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्तिगीत और भजनों से माता कौशल्या धाम राममय हो गया. चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम में रविवार को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने महोत्सव में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का जायजा भी लिया. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष समेत मौजूद लोगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाया.
मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे लोग: क्लासिकल गानों के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर ने माता कौशल्या महोत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति दी. देश के इन दो सुप्रसिद्ध कलाकारों ने चंदखुरी के महत्व को देखते हुए बिना एक पल गंवाए ही यहां आने के लिए अपनी सहमति दे दी. माता कौशल्या महोत्सव के पहले ही दिन मुंबई की मशहूर भजन गायक कविता पौडवाल ने प्रस्तुति दी थी. इसके अलावा वाराणसी के व्योमेश शुक्ला की प्रस्तुति ने लगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. वहीं कैलाश खेर महोत्सव के आखिरी दिन 24 अप्रैल को दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे.
पर्यटन कैफे का हुआ उद्घाटन: माता कौशल्या महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा तैयार पर्यटन कैफे का भी उद्घाटन किया गया है. पयर्टन कैफे में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित मिलेट्स कैफे के उत्पाद उपलब्ध होंगे.