Amit Sah Targets Rahul Gandhi: कश्मीर से धारा 370 हट गई, किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई: अमित शाह - jammu and kashmir
दुर्ग:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दुर्ग में रैली को संबोधित किया. शाह ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 सालों के कामों को लोगों को गिनवाए. सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता वापसी का दावा किया. शाह ने धारा 370 के बहाने मोदी सरकार की पीठ थपथपाई और इसी बहाने राहुल गांधी और कांग्रेस को भी घेर लिया.
शाह के निशाने पर राहुल गांधी:अमित शाह ने कहा कि "राहुल गांधी कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 मत हटाओ, वरना खून की नदियां बह जाएंगी. राहुल बाबा, कश्मीर से धारा 370 हट गई और किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई."
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गृह जिले से अपना चुनावी आगाज कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दुर्ग पहुंचे, जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया.