Protest Against UCC In Koriya: कोरिया में सर्व आदिवासी समाज ने किया यूसीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - यूनिफार्म सिविल कोड
कोरिया: कोरिया में बुधवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली. साथ ही राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, पहली बार छत्तीसगढ़ में यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध किया गया. ये विरोध कोरिया जिले में किया गया. यहां सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले अधिक संख्या में सभी आदिवासी समाज के लोग एकजुट हुए और पुराने आरटीओ कार्यालय के पास से रैली निकाल कर सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. सभी ने यूसीसी का विरोध करते हुए नारे लगाए. सर्वआदिवासी समाज का कहना है कि देश भर 705 से अधिक आदिवासी समुदाय हैं. ये प्राचीन समय से अपनी सुविधानुसार जीवन यापन कर रहे हैं. देश के संविधान ने इन्हें मौलिक अधिकारों के संरक्षण का अधिकार दिया है. ऐसे में देश के 15 करोड़ आदिवासी कहीं न कहीं यूसीसी से खुद को अलग रखना चाहते हैं.