शपथ ग्रहण के बाद पहली बार सूरजपुर पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 24, 2023, 3:29 PM IST
|Updated : Dec 24, 2023, 4:23 PM IST
सूरजपुर: मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शनिवार को अपने गृह जिले सूरजपुर का दौरा किया. यहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. साथ ही बस स्टैंड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनको लड्डूओं से भी तौला. इसके बाद लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बातचीत की.
लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार: बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "कार्यकर्ताओं के स्वागत को देखकर अभिभूत हूं. मुख्यमंत्री सहित तीन कैबिनेट मंत्री सरगुजा संभाग से चुने गए हैं. निश्चित रूप से इसे छत्तीसगढ़ के साथ पूरे सरगुजा संभाग का विकास होगा. जो मुद्दे अब तक अधूरे रह गए थे, उनको पूरा किया जाएगा और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ सभी को दिलाए जाएंगे. इसके लिए हमारी सरकार काम करेगी."
बिहारपुर में भी होगा विकास: सूरजपुर में कालापानी के नाम से मशहूर बिहारपुर को भी विकास की दौड़ में लाने की बात लक्ष्मी राजवाड़े ने की है. उन्होंने कहा है कि बिहारपुर में विकास कार्यों में तेजी से होगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी वादों को पूरा करने का दावा किया है.
पहली बार विधायक बनते ही मिला मंत्रीपद: बता दें कि लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक चुनी गईं हैं. इन्होंने भटगांव सीट से 43962 वोटों के अंतर से जीत हासिल की हैं. इससे पहले लक्ष्मी राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य थीं. लक्ष्मी राजवाड़े महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हैं. पहली बार चुनाव जीतने के बाद विधायक बनते ही उन्हें पार्टी ने मंत्री पद से नवाजा है. इससे सूरजपुर के लोगों में खुशी का माहौल है. लक्ष्मी राजवाड़े ने मंत्री पद मिलने पर बीजेपी आलाकमान का आभार जताया है. अब देखना होगा कि लक्ष्मी राजवाड़े को कौन सा पद मिलता है.