CGPSC Result Scam: सीजीपीएससी रिजल्ट घोटाले के खिलाफ रायपुर में एबीवीपी का प्रदर्शन
रायपुर:छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी रिजल्ट विवाद का मुद्दा गरमाने लगा है. भाजपा कांग्रेस सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर है. एबीवीपी ने आज इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में पीएससी चेयरमैन टोमन सोनवानी की शव यात्रा निकाली. इस दौरान एबवीपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और रिजल्ट की जांज करने की मांग की. सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने पीएससी चेयरमैन टोमन सोनवानी की शव यात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की पुलिस से जमकर झूमाझटकी हुई.
सीजीपीएससी 2021 के रिजल्ट जब से घोषित हुए हैं. तभी से इसे लेकर छत्तीसगढ़ में जमकर बवाल हो रहा है. बीजेपी सीजीपीएससी के नतीजों को लकरे प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि सीजीपीएससी की मेरिट लिस्ट में बोर्ड के चेयरमैन सहित कई कांग्रेस नेताओं ने अपने रिश्तेदारों को गलत तरीके से जगह दिलाई है.