Jagdalpur News: सब्जी बेचकर एबीवीपी ने किया PSC रिजल्ट घोटाले का विरोध - पीएससी रिजल्ट
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ पीएससी के रिजल्ट को लेकर पूरे प्रदेश में विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा के साथ ही अन्य संगठनों ने सीजीपीएससी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. एबीवीपी लगातार पीएससी रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस को घेरने में लगा हुआ है. मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर में सब्जी बेचकर विरोध प्रदर्शन किया. सब्जी के ठेले के साथ कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर भी नारे बाजी करने लगे. इन तख्तियों में लिखा हुआ था कि सीजीपीएससी अभ्यर्थी 75 लाख रुपये जमाकर डिप्टी कलेक्टर बन रहे हैं. एबीवीपी के छात्र नेताओं का कहना है कि पीएससी के चेयरमैन अपने सगे संबंधियों को सीधा लाभ पंहुचाया. जिसके चलते उनके परिवार के 5 लोगों का चयन भी हो गया. इसके अलावा पीएससी में पैसे लेकर सिलेक्शन किए जाने का आरोप भी एबीवीपी ने लगाया है. इससे पहले सोमवार को एबीवीपी ने शहर के गोल बाजार में पीएससी के चेयरमैन की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था.