Aam Aadmi Party Protest In Kanker: कांकेर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, नगर पंचायत के जमीन की अवैध नीलामी से भड़के - भानुप्रतापपुर नगर पंचायत
कांकेर:कांकेर में आम आदमी पार्टी ने नगर पंचायत के जमीन की अवैध नीलामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के सामने बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही विशाल रैली भी निकाली. आप कार्यकर्ताओं ने भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों और क्षेत्रीय विधायक और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही नगर पंचायत का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बेरिकेट्स लगाए. कार्यकर्ता बेरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस बीच पुलिस और आप कार्यकर्ताओं ने बीच झूमाझटकी भी हुई. दरअसल, ये मामला नगर पंचायत भानुप्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत दल्ली रोड स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 06 रकबा 0.200 हेक्टेयर भूमि का है. इस जमीन की 1 करोड़ 1 लाख 51 हजार में नीलामी की गई है. इस जमीन की नीलामी से पहले निविदा नहीं निकाली गई. किसी भी जमीन की नीलामी में 10 फीसद अमानत राशि जमा कराना होता है. यह 25 प्रतिशत अमानत राशि जमा कराई गई है.नगर पंचायत की यह जमीन की नीलामी को इससे पहले तीन बार रद्द किया जा चुका है. यह जमीन नीलामी से पहले से ही विवादों में रहा है. इस झूमा झटकी के दौरान एसडीओपी प्रशांत पैकरा का प्रदर्शनकारियों ने कॉलर पकड़ लिया. जिससे एसडीओपी गुस्से में आ गए. फिर और हंगामा होने लगा.