छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोला

ETV Bharat / videos

Corruption In Narayanpur : डीएमएफ और सीएसआस मद में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

By

Published : Jun 24, 2023, 6:56 PM IST

नारायणपुर :भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोला है. आम आदमी पार्टी ने सीएसआर मद, डीएमएफ मद, कैम्पा मद, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीडब्लूडी विभाग जनपदों में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला उठाया. इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक विधायक के दबाव में जिला प्रशासन भ्रष्टाचार की शिकायतों का निवारण नहीं कर पा रहा है. इसी वजह से कई मदों में जारी की गई राशियों में भ्रष्टाचार हो रहा है. जिला प्रशासन शिकायतों को नजरअंदाज कर क्षेत्र की जनता के साथ मजाक कर रही है, जो खेद का विषय है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यदि समय रहते मांगों पर कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

क्या है आम आदमी पार्टी का आरोप :आम आदमी पार्टी सरकारी कामों में मिले ठेकों को लेकर सवाल उठाए हैं.

1. डीएमएफ मद से हो रहे निर्माण कार्य बिना टैंडर के ही ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ताहिन निर्माण किया जा रहा है.
2. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं में पुल पुलिया सड़क निर्माणों में घटिया और निम्न स्तर का निर्माण किया गया है.
3. नगर के अंदर सड़क चौड़ीकरण में अब तक लीपापोती, बीजेपी-कांग्रेस के चहेतों का मकानों को बचाने का खेल बंद हो. एक समान सड़क चौड़ीकरण हो,
4. बाकुलवाही कट्टापारा राजपुर पंचायत कोडोली, कन्हारगांव में बनने वाली पुल पुलिया मिट्टी की सेंट्रिग से पुल निर्माण, बौना कोई सूचना बोर्ड ना ही टेंडर की जानकारी के बगैर पूल निर्माण की जांच.
5. नारायणपुर से छोटे डोंगर की खराब सड़क का निर्माण पूरा हो. अमदई माइंस की गाड़ियों को चलने दिया जाये ताकि समय समय पर प्रशासन से नोकझोंक ना हो.
6. नारायणपुर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो.
7. नारायणपुर जिले के अंदर स्कूल भवनों का निर्माण के साथ पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति हो.
8. जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की जाए.
9.धरना स्थल साप्ताहिक बाजार स्थल से हटाकर जय स्तम्भ चौक के सामने नीलगिरी प्लांट के सामने आरक्षित किया जाये.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details