Jatra of Rajeshwari Mata in Narayanpur: कोकोड़ी में राजेश्वरी माता की जात्रा कर मावली मेले की ली अनुमति - Jatra before world famous Mavli fair in narayanpur
नारायणपुर के ग्राम कोकोड़ी के राजटेका राजेश्वरी माता मंदिर में सालों पुरानी जात्रा की रस्म (Jatra of Rajeshwari Mata in Kokodi ) पूरे रीतिरिवाजों के साथ पूरी की गई. कोकोड़ी जात्रा में 45 गांवों के देवी देवता शामिल होकर तीन दिनों तक ढोल नगाड़ों की धुन पर नाच-गाकर राजटेका राजेश्वरी माता को प्रसन्न करते हैं. कोकोड़ी जात्रा के बाद ही विश्व प्रसिद्ध मावली मेले के लिए माता की अनुमति मिलती (Jatra before world famous Mavli fair in narayanpur ) है. इस जात्रा के बाद ही तीज-त्योहारों और मेले की शुरुआत होती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST