नक्सलियों ने छीन लिया था सर से पिता का साया...आज बस्तर की बेटी लिपि मेश्राम बनीं मिस इंडिया
छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग... ये अपने अंदर प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए है. हालांकि लोग यहां जाने से कतराते हैं. क्योंकि ये संभाग नक्सल प्रभावित है. आये दिन यहां नक्सलियों के आतंक को लोग झेलते हैं. कई बच्चों को यहां के नक्सलियों ने अनाथ कर दिया है. ऐसे बच्चों में कुछ तो बिखर जाते हैं तो कुछ निखर जाते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं बस्तर की उस बेटी की, जिसके सिर से पिता का साया बचपन में ही छीन लिया गया था. नक्सलियों ने बस्तर की इस बेटी के पिता को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया था. जब वो काफी छोटी थी. आज यह बेटी मिस इंडिया बनकर बस्तर का नाम रौशन कर रही है
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST