नारायणपुर में मितानिनों ने क्यों निकाली रैली ?
नारायणपुर एवं ओरछा विकास खंड के समस्त मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षकों (Mitanin Training) ने एक रैली निकाल कर वेतन बढ़ाने की मांग की. कोविड 19 काल में किये गये ड्यूटी की प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर मितानिनों ने रैली निकाली. इस दौरान पुलिस बल ने कुछ दूरी पर उन्हें रोक दिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन नयाब तहसीलदार को सौंपा. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रोत्साहन राशि दी जाए. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मितानिन प्रशिक्षकों को कोरोना काल के दौरान जन जागरूकता कामों में सहयोग करने के एवज में 5 हजार रुपये प्रतिमाह रुपये देने का आदेश जारी किया था.