महासमुंद गौठान में प्रशासन की लापरवाही, बारिश में भीगने से कई मवेशियों की जान पर आफत - महासमुंद जिला मुख्यालय
महासमुंद गौठान में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. बरसात और ठंड से बचाव की दिशा में प्रशासन स्तर पर कोई तैयारी नहीं है. इससे बारिश में भीगने से कई मवेशियों की जान पर आफत बन गई है. कई मवेशी बीमार हो चुके हैं.