बिजली दरों में बढ़ोतरी और अघोषित बिजली कटौती को लेकर BJP का प्रदर्शन - unannounced power cut
राजनांदगांव जिले में अघोषित बिजली कटौती और बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस आयोजन में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए. वहीं, मधुसूदन यादव ने कहा कि राजनांदगांव जिले में अल्प वर्षा हुई है, जिससे किसानों को सिंचाई करने के लिए पंप चालू करना पड़ रहा है, लेकिन बिजली कटौती होने से किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए पंप भी नहीं चला पा रहे हैं. जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.