Bilaspur News: बिलासपुर विधायक कार्यालय के बाहर संविदाकर्मियों का प्रदर्शन, सरकार से वादा पूरा करने की मांग - Bilaspur News
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने स्थानीय विधायक शैलेष पाण्डेय का कार्यालय घेरा.इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने विधायक शैलेष पाण्डेय के दफ्तर के सामने बैठकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इसी के तहत छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बिलासपुर में आंदोलन कर रहे संविदा कर्मचारियों ने रैली निकाली.इस दौरान विधायक शैलेष पाण्डेय के कार्यालय का घेराव किया. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन इतने समय बीतने के बाद भी संविदा कर्मचारियों को अब तक नियमितीकरण का फायदा नहीं मिला है. बता दें कि संविदा कर्मचारी सरकार को वायदा याद दिलाते हुए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. संविदा कर्मचारी महासंघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका आंदोलन जारी रहेगा.