स्कूटी में पेट्रोल छिड़का फिर लगा दी आग, सर्विस नहीं मिलने से युवक था नाराज - Fire Extinguisher
बिलासपुर तिफरा ओवरब्रीज के पास युवक ने अपने स्कूटर पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. वहीं शोरूम में मौजूद कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher) से आग बुझाने में कामयाब हो गए. आग से स्कूटर में काफी क्षती पहुंची है. युवक के साथ आए लोगों ने शोरूम के सामने जमकर हंगामा किया. युवक का आरोप है कि स्कूटी में बार बार खराब हो रही थी. स्कूटी का प्रॉपर तरीके से सर्विस नहीं मिल रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST