रायगढ़ में लिपिक संघ का प्रदर्शन, वेतन विसंगति दूर करने की मांग - छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ
रायगढ़ में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों ने कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है. लिपिक वर्ग के कर्मचारी वेतन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि साल 2019 में सीएम भूपेश बघेल ने लिपिक कर्मचारियों से वेतन विसंगति दूर करने की मांग की थी. लेकिन अब तक इसे दूर नहीं किया गया है. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अशोक पटेल ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST