नगर सरकार : बिलासपुर के मुन्नूलाल शुक्ल (वार्ड 30) के जनता की राय - Munnulal Shukla Ward
बिलासपुर: नगर निगम का मुन्नूलाल शुक्ल वार्ड निगम का एक महत्वपूर्ण वार्ड है. नए परिसीमन के बाद यह वार्ड-30 के नाम से जाना जाता है. यहां कांग्रेस से पुष्पा दुबे मैदान में हैं, तो वहीं विनोद सोनी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. यहां 6500 वोटर हैं, जिनमें 2500 से अधिक महिला वोटर हैं. इस नए वार्ड का दायरा देवकी नंदन चौक से श्याम टाकीज तक फैला हुआ है. यहां इस वार्ड में 4 प्रत्याशी हैं. यहां बरसात में जलजमाव और जल निकासी की समस्या रहती हैं. यहां गर्मी में पीने की पानी की समस्या, स्ट्रीट लाइट, नालियों के सफाई की समस्या अधिक रहती है. बिजली गुल होने की भी यहां समस्या बनी रहती है.