नगर सरकार: कोरबा के वार्ड 12 शरदा विहार की जनता ने दी राय
नगर सरकार: कोरबा के वार्ड 12 की जनता की राय कोरबा : वार्ड नंबर 12 शहर के बीचों-बीच है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 5,300 है. शारदा विहार शहर के सबसे बड़े वार्ड में से एक है. इस वार्ड को इस चुनाव में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. शहर का मेयर भी ओबीसी वर्ग से ही होगा. इसके कारण ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने दिग्गज नेताओं को इस वार्ड से टिकट दिया है. इसके कारण इस वार्ड का चुनाव अब हाईप्रोफाइल हो चुका है. पिछले चुनाव में इस वार्ड की जनता ने दोनों ही राष्ट्रीय दलों को नकारते हुए एक निर्दलीय को चुनाव जितया था. अब यहां की जनता की क्या राय है ये जाना ETV भारत ने.
Last Updated : Dec 9, 2019, 6:51 PM IST