भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल का 'होली अभिषेक', फिर रंगोत्सव का जश्न शुरू - महाकाल में खेली गई होली
होली की शुरुआत सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार से हो गई है. यहां परंपरा अनुसार भस्मारती में बाबा महाकाल को रंग लगाया गया. पंडित-पुजारियों ने आरती के दौरान बाबा की भक्ति में लीन होकर अबीर गुलाल और फूलों के साथ होली खेली.भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल का 'होली अभिषेक', फिर रंगोत्सव का जश्न शुरू