देश का सबसे बड़ा डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म 'ETV भारत' का मोबाइल एप लॉन्च
रायपुर/हैदराबादः बीते कुछ सालों में हमने मीडिया का अभूतपूर्व विकास देखा है, ऐसा विकास जिसे इतिहास के पन्नों मे खास जगह मिली है. इस इतिहास को बनाने के हर कदम पर मुश्किलें पेश आईं और इन्हीं मुश्किलों से जन्में नए खोज और आविष्कार. मीडिया जगत में अपनी अनूठी पहचान रखने वाला रामोजी ग्रुप फिर से मीडिया जगत में एक नई क्रांति की ओर अग्रसर है. वो संभावनाओं के उस समुद्र में छलांग लगाने के लिए तैयार है जिसकी लहरें मीडिया को नया रूप देंगी. आज मीडिया उस रूप में हमारे सामने है जिसके बारे में अब से कुछ वक्त पहले सोचना भी मुहाल था. किफायती और आधुनिक डाटा कनेक्टिविटी, स्मार्ट फोन्स और तरह-तरह के हाई टेक्नोलॉजी गेजेट्स ने रियल टाइम न्यूज को और भी अहम बना दिया है.