एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में इस बार न कैरोल सुनाई देंगे और न होंगे प्रभु यीशू के दर्शन
क्रिसमस पर इस बार एशिया महाद्वीप के दूसरे सबसे बड़े चर्च 'रोजरी की महारानी' महागिरजाघर में रोशनी और क्रिसमस ट्री की खूबसूरत सजावट देखने को नहीं मिलेगी.कोरोना के कारण क्रिसमस पर भी ये चर्च बंद रहेगा. 25 दिसंबर को श्रद्धालु ऑनलाइन प्रेयर देख सकते हैं. जशपुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर कुनकुरी का 'रोजरी की महारानी' महागिरजाघर एशिया महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा चर्च माना जाता है. ईसाई समुदाय की आस्था का केंद्र ये चर्च क्रिसमस में बंद रहेगा.