उफान पर नाला: ट्रक ड्राइवर ने की ऐसी लापरवाही, फिर जो हुआ.... - truck full of paddy overturned
कवर्धा जिले के पंडरिया में लगातार बारिश (rain in kawardha )से हरि नाला उफान पर है. इसी दौरान एक ट्रक चालक की लापरवाही उसी पर भारी पड़ गई और वो मौत के मुंह में जाते-जाते बचा. नाले में पानी का तेज बहाव होने के बाद भी ड्राइवर ट्रक को लेकर नाला पार करने लगा. इसी दौरान धान से भरा ट्रक पलट (Paddy loaded truck overturns in drain ) गया. ड्राइवर और क्लीनर किसी तरह ट्रक से बाहर निकले.