क्या है पोषण बाड़ी, जिससे इस गांव में हार रहा कुपोषण ? - poshan bari
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना रंग ला रही है. कुपोषण को हराने में पोषण बाड़ी योजना कारगर साबित हो रही है. बेमेतरा के झालम गांव में 105 घरों को रोजाना हरी सब्जियां मिल रही हैं. रोजाना हरी सब्जी खाने से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार नजर आया है. कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र मे 105 घरों को गोद लिया है. लोगों को स्वस्थ करने के लिए पोषण बाड़ी विकसित की गई है. पोषण बाड़ी से लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है.
Last Updated : Jan 4, 2021, 12:06 PM IST