छत्तीसगढ़ की पहली महिला JCB ड्राइवर, विदेश में भी दिखाया दम - राजनांदगांव
दक्षिण एशिया के सबसे बड़े हैवीवेट इक्विपमेंट एक्सपो में राजनांदगांव जिले की दमयंती सोनी ने ऐसा दम दिखाया कि कंपनी के अधिकारी भी दांतों तले उंगली दबा बैठे. 57 साल की दमयंती ने एक्सपो में एक निजी कंपनी के बैकहो लोडर के सबसे एडवांस वर्जन को ऑपरेट किया. इस दौरान उसने कई करतब दिखाए. कंपनी ने दमयंती को इस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था, जहां उसने पुरुष ऑपरेटरों के मुकाबले कई ऐसे करतब दिखाए कि कंपनी के अधिकारी भी उनके मुरीद हो गए हैं.