लाख की खेती से लाखों कमाये, पत्नी को दिलाई 3 डिग्रियां - prakash chandra nishad
कांकेर के दशपुर गांव के किसान प्रकाश चन्द्र निषाद लाख की खेती कर इन दिनों लाखों रुपये कमा रहे हैं. प्रकाश चंद्र को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों उत्कृष्ट किसान का सम्मान भी मिल चुका है.