बिलासपुर में बीजेपी पार्षदोंं ने निगम कार्यालय का किया घेराव - बिलासपुर में बीजेपी पार्षदों का प्रदर्शन
बिलासपुर भाजपा पार्षद दल ने निगम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शहर में आवास आवंटन, साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों की समस्या है. भाजपा पार्षद दल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, करीब 20 हजार से ज्यादा गरीबों ने आवास के लिए आवेदन किया है. दूसरी तरफ बिना आवंटन के मकान जर्जर हो गए हैं. कई मकानों में अवैध कब्जा हो गया है. यही नहीं जहां गरीबों को आवास आवंटन किया गया है, वहां भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. भाजपा पार्षद दल ने निगम प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST