कोरिया में पांच सौ रुपये के लिए मर्डर, आरोपी गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश पुलिस
महज 500 रूपये को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक महीने से ज्यादा समय से फरार आरोपी को पुलिस ने अम्बिकापुर से गिरफ्तार (Murder accused arrested by korea police) कर लिया है. जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. 3 जुलाई को महज 500 रुपये को लेकर आपसी विवाद पर आरोपी रघुराज दुबे ने डंडे से पीट पीट कर मृतक मनोज कुजूर को घायल कर दिया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जैसे इस बात की सूचना चिरमिरी पुलिस (chirmiri police) को मिली, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध करते हुए खोजबीन प्रारंभ कर दिया. पुलिस ने आरोपी के भाई, जो साक्ष्य के साथ छेड़खानी कर रहा था, उस पर भी मामला दर्ज कर लिया था. चिरमिरी पुलिस मुखबिर के जरिये आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश में छिपा बैठा है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर आरोपी को पकड़ने चिरमिरी पुलिस की टीम पहुंची. इस बात की जानकारी मिलने पर आरोपी वहां से फरार हो गया. उसके पश्चात आरोपी को पुलिस ने अंबिकापुर से धर दबोचा है. फिलहाल अभी एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसे चिरमिरी पुलिस (chirmiri police) जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST